Short Newsस्थानीय खबर
बाली विस से राणावत को टिकट मिलते ही मुम्बई डोम्बिवली में हुआ सम्मान
डोम्बिवली में देवासी समाज के युवा अचलाराम देवासी ने महाराष्ट्र की धरती पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को दोबारा पार्टी द्वारा टिकिट मिलने पर स्वागत मुंह मीठा करके बधाई दी और खुशी जाहिर की.
देवासी ने कहा की अबकी बार कमल खिलेगा बाली विधानसभा में समस्त देवासी समाज के कार्यकर्ता दिलीप देवासी बेडा, रुपेश बेडा, कानाराम, दानाराम देवासी बेडा हरीश सेंदला, रतन देवासी सेवाड़ी, रतन देवासी कोठार शंकर देवासी, एवं तमाम सैकड़ो की संख्या में प्रवासियों ने खुशी जताई है.