घाणेराव में मंत्रोच्चार के बीच हुई समंदर हिलोरने की रस्म,देखने के लिए उमडे ग्रामीण
The ceremony of shaking the sea took place amidst chanting of mantras in Ghanerao, villagers gathered to watch.
घाणेराव कस्बे में रविवार को ऐतिहासिक सामाजिक सरोकारों के साथ कराडी तालाब पर संतो के सानिध्य में प्रजापत एवं देवासी व सरगरा समाज की ओर से समुन्द्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- समुन्द्र मंथन में एक हजार से अधिक बहनो ने मिलकर मंत्रोच्चार के बीच समंदर हिलारने की रस्म अदा की
समुन्द्र मंथन को देखने के लिए लोग हजारों की संख्या में उमडे। रविवार की सुबह सात बजे तीनो समाज के लोग समुन्द्र मंथन के लिए गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक कराडी तालाब पहुंचे। तीनों समाज की ओर अलग अलग रूप से तालाब की पुजा अर्चना की गई. उसके बाद एक हजार से अधिक बहनो ने मिलकर कराडी तालाब की परिक्रमा विधिवत् रूप से करने के बाद कलश पुजा अर्चना करते हुए एक साथ एक हजार बहिनो ने तालाब में उतरकर समुन्द्र हिलोरने की रस्म को शुरू किया।
वही मौजुद भाई अपने बहनों को पानी के अंदर से बाहर निकालने के लिए किनारे पर आतुर हो रहे थे। कुछ समय के बाद भाईयों ने तालाब में प्रवेश कर बहनों को विधिवत् रूप से सुन्दरी ओढाकर बाहर निकाला। जिसमें कुछ बहिने तो भावुक हो गई,वही मौजुद भाईयों ने गले लगा दिया। वही समुन्द्र मंथन में प्रजापत समाज से 325 बहिने, देवासी समाज की 250 बहिने एवं सरगरा समाज की 65 बहिनों ने समुन्द्र मंथन में भाग लिया। उसके बाद तीनों समाज के लोग अपने अपने स्थान पर एकत्रित हो गये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Magnificent goods from you, man. I’ve bear in mind your stuff prior to and you are just too excellent. I actually like what you have acquired right here, certainly like what you are saying and the way in which by which you assert it. You’re making it enjoyable and you continue to take care of to keep it smart. I can’t wait to read much more from you. This is really a wonderful web site.