NewsReligious

भाटूंद गांव में पहुँचा शौर्य जागरण यात्रा का रथ, बस्तीवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

भाटूंद। विहिप और बजरंग दल के तत्वावधान में भगवान श्री राम जी का रथ अयोध्या से रवाना होकर सम्पूर्ण भारत में सनातन हिन्दू धर्म के शौर्य व स्वाभिमान को जागृत करने के लिए रवाना हुआ है, जो हर एक जिला तथा खंड तक जाएगा। यह यात्रा शौर्य जागरण यात्रा के नाम से निकाली जा रही है। यात्रा का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित होने के साथ धर्म सभाओ के आयोजन हो रहे हैं।

विश्व हिन्दू परिषद बेड़ा प्रखंड सह संयोजक भारत भूषण ने बताया कि बाली में भव्य धर्मसभा आयोजन के बाद शनिवार सुबह 10.00 बजे शौर्य जागरण यात्रा का रथ गांव भाटूंद में पहुंचा। जहां जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत और जिला मंत्री शैतान सिंह के सानिध्य में सभी सनातन हिन्दू धर्म प्रेमियों ने भगवान श्री राम जी की रथ का भव्य स्वागत कर शोभा यात्रा में शामिल हुए। गांव में सभी बस्तीयों से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रथ का भव्य स्वागत किया गया।

यह कार्यक्रम हुए आयोजित

  • बाईक रैली – बीजापुर से भाटूंद
    शीतला माता चौक – मंगल कलश व आरती से रथ का स्वागत।
    महिलाओं की कलश यात्रा के साथ रथ का गांव में प्रवेश।
    राम-लक्ष्मण-सीता जी की मनोरहम झांकी ओपन कार में रथ के साथ-साथ।
    क्षेमंकरी माता मंदिर चौक – यात्रा का जागरण उद्बोधन व राम मंदिर निर्माण मे धन सहयोग करने वाले सभी भक्तों को मुख्यवक्ता नीरज दोनेरिया ने साधुवाद दिया।
    कोपरणी व रामदेव मंदिर चौक- स्वागत पुष्प वर्षा और यात्रा का प्रस्थान।

इस दौरान जिला धर्म प्रमुख- देवेन्द्र दवे, बेड़ा प्रखंड सहसंयोजक भारत भूषण, कार्यकर्ता प्रकाश त्रिवेदी, लालाराम प्रजापत, अनीश जानी, जयेश जानी, चिराग औदिच्य, आकाश त्रिवेदी, धवल दवे, प्रहलाद हरिजन, रेखा गोस्वामी, बाला दवे, पुष्पा दवे, वर्षा गोस्वामी, हार्दिक त्रिवेदी,रिषभ त्रिवेदी, ललित मालवीय, हितेश कुमावत, महिपाल जानी, सुदर्शन गर्ग, हिमांशु जानी, अशोक परमार और अनेकों कार्यकर्ता और प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button