शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

अभिरुचि शिविर से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है – मुकेश लाठी

महिला संयोजक इंदिरा धूपिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शिविर का आलेख व विभिन्न संचालित कोर्सेज की जानकारी देते हुए बताया कि 180 अभ्यर्थियों ने, 11 विधाओं में अपने रजिस्ट्रेशन करवाए एवं 11 अध्यापकों व प्रशिक्षकों के परिश्रम से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

  • शाहपुरा


सुरेश मोनू छीपा
रिपोर्टर

सुरेश मोनू छीपा, शाहपुरा - रिपोर्टर 

emailcallwebsite

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय गांधीपुरी शाहपुरा में आयोजित भारत विकास परिषद के निखार अभिरुचि शिविर का समापन समारोह गुरुवार दिनांक 30 मई की शाम संपन्न हुआ।


भारत विकास परिषद शाहपुरा के मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 मई से 30 मई चल रहे निखार अभिरुचि शिविर का समापन समारोह। सत्यनारायण सेन की अध्यक्षता ओर मुकेश लाटी राष्ट्रीय भारत को जानो प्रकल्प सदस्य मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि दिनेश शारदा प्रांतीय सह सचिव , विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक यशपाल पाटनी , जिला सह समन्वयक जयदेव जोशी, की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ भारत माता, मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ‌ , तत्पश्चात गीतकार कैलाश कोली द्वारा मातृ वंदना एवं राष्ट्रगीत गाया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों पत्रकारों का स्वागत परिषद के सदस्यों द्वारा उपरणा पहना कर किया।

महिला संयोजक इंदिरा धूपिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शिविर का आलेख व विभिन्न संचालित कोर्सेज की जानकारी देते हुए बताया कि 180 अभ्यर्थियों ने, 11 विधाओं में अपने रजिस्ट्रेशन करवाए एवं 11 अध्यापकों व प्रशिक्षकों के परिश्रम से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

  • चेस खिलाड़ी हर्षिल आसोपा, परिधि डांगी, सीमा उपाध्याय,सीमा टेलर, अंजली गंगवाल, आदि ने अपने शिविर के दौरान हुए अनुभव व्यक्त करते हुए हर वर्ष शिविर लगाने पर जोर दिया। बच्चों ने डांस की अलग अलग ग्रुप में सुंदर प्रस्तुतियां पेश की।

Read Also  नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

मुख्य अतिथि मुकेश लाटी राष्ट्रीय भारत को जानो प्रकल्प सदस्य ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और वो अपने जीवन में हुनूर सीखते है। समारोह में मेंहदी में जूनियर वर्ग स्वेता सेन, सीनियर वर्ग में पायल कसेरा, नृत्य सीनियर वर्ग और जुंबा क्लास में अक्षिता शर्मा, जूनियर में दीपांशी मतलानी सब जूनियर वर्ग में प्रतीक्षा शर्मा, केक कुकिंग में पूनम चेचानी , ब्यूटीशियन में कोशल्या वैष्णव , वाद्य यंत्र और लोकवादक में कैलाश कोली, चेस गेम में परिधि डांगी, और हैंडराइटिंग क्लास में मिथिलेश राठौड़ तथा कैलीग्राफी क्लास में सीमा उपाध्याय को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन परिषद के मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों दारा लगाई गई 
प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। शिविर में 180 
शिविरार्थियों ने भाग लिया। जिला सह समन्वयक
जयदेव जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के शिविर संयोजिका मधु जैन ,शिविर प्रभारी कंचन मुंदड़ा, जिला सह समन्वयक जयदेव जोशी, सचिव दिलीप जैन कोषाध्यक्ष भागचंद मंत्री, सत्यनारायण सेन, पवन कुमार छीपा, भगवती झंवर, सोनाली पोरवाल, सुभद्रा हेडा, इन्द्रा मुंदड़ा, प्रियंका शर्मा, देव धाकड़ ,सुनीता बलाई, माया पाराशर, मृदुला गोठवाल, अनन्या शर्मा, रौनक महेश्वरी, जयशंकर पाराशर, प्रवीण पारीक, दामादोर मूंदड़ा, दीनदयाल मारू, रामप्रसाद हेडा, अबीर शर्मा , राजेश धाकड़, निनाद आसोपा, धुर्व वैष्णव आदि उपस्थित थे।
अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

JOIN LUNIYA TIMES SHAHPURA WHATSAPP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button