सिंधी समाज में लव जिहाद के खिलाफ भारी रोष, कलेक्ट्रेट पर किया भारी विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन की कड़ी कार्यवाही की माँग
- भीलवाड़ा
आज शुक्रवार को स्थानीय सिंधी समाज ने कलेक्टर कार्यालय पर लव जिहाद के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन कर लव जिहादियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की गई.
सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद बहरवाणी ने बताया कि इस दौरान सिंधी समाज के सैकड़ों समाजजन मुखर्जी उद्यान से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी के नेतृत्व मे लव जिहाद के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी एवं अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया. बाद में उन्होंने जिला कलेक्टर को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सिंधी समाज की नाबालिग युवती के साथ मुस्लिम समुदाय के एक परिवार ने गिरोह बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर प्रताड़ित कर उस पर कईं जुल्म ढाए गए. इतना ही नहीं युवती को धार्मिक स्थल पर ले जाकर उस पर कईं अत्याचार भी किए गए.
प्रशासन ने समाजजनों को इन अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में विनोद झुरानी, पार्षद किशोर सोनी, कैलाश कृपलानी, वीरूमल पुरसानी, गुरदास लखवानी, हेमनदास भोजवानी, टेऊंराम, मंघाराम भगत, लालचंद नथरानी, मनोहर बदलानी, हरीश मानवानी, हीरालाल गुरनानी, गोर्धन जेठानी, चेलाराम लखवानी, ईश्वर आसनानी, अम्बालाल नानकानी, परमानंद गुरनानी, राजकुमार लखवानी, राजेश मखीजा, नाका रामसिंघानी, राजकुमार खुशलानी, गुलशन विधानी, किशोर लखवानी, मुकेश दासवानी, पुरुषोत्तम परियानी, जितेंद्र मोटवानी, हरीश राजवानी, कमल वैश्नानी, परमानंद तनवानी, बलराम सिंधी, डा. जितेंद्र थावानी, रमेश मेठानी, प्रकाश होतानी, सतीश सोनी, पवन ठाकुर, हरीश सखरानी, भारत मोटवानी, डा. प्रकाश थावानी, डा जितेंद्र थावानी, सुरेश लोंगवानी, गोपाल थानवाणी, जितेंद्र दरियानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज जन मौजूद थे.
Hello.This post was really interesting, especially because I was browsing for thoughts on this topic last Saturday.