कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन कर लिया देश रक्षा का संकल्प
- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन कर देश रक्षा का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि सर्वप्रथम कारगिल के हुतात्मा वीरों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर नमन किया। तत्पश्चात माली कारगिल युद्ध तथा कारगिल के वीरों विक्रम बत्रा, मनोज पांडेय,संजय कुमार, योगेन्द्र यादव के शौर्य की वीरगाथाएं सुनाई जिसे सुनकर बालिकाओं ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम् के जयकारें लगाएं।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी ने सबको अपने कर्तव्यों की याद दिलाई।इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस पर आयोजित निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 26जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
You have remarked very interesting points! ps nice internet site.
Hello! I’m at work browsing your blog from my new iphone 4! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Carry on the outstanding work!