ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी के 24 घंटे में बरामद, नामजद आरोपी पुलिस की रडार पर
Tractor and trolley stolen within 24 hours recovered, named accused on police radar चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने सोमवार मध्य रात्रि को घर के बाहर चौक में खड़े ट्रेक्टर मय ट्रोली को चोरी होने के 24 घण्टे में बरामद कर आरोपी को नामजद किया।
पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने बताया कि 23 व 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि को राशमी कस्बे से मुरोली निवासी रामरतन सिंह पुत्र चांदसिंह भाटी का ट्रेक्टर मय ट्रोली उसके मकान के बाहर चौक में खडा ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्री के समय चार दीवारी पर लगी फाटका का ताला तोडकर ट्रेक्टर मय ट्रोली को चुरा ले जाने के मामले में एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना से एएसआई शम्भुलाल, हैडकानि जगदीश चन्द्र, कानि. पारसमल, रामचन्द्र द्वारा चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश मात्रकुण्डिया, गांगास, पोटला, गंगापुर, राजनगर में कई गई।
मुखबीर की सुचना पर राजसमन्द जिले के उरी भीलों की बस्ती फरारा पुलिस थाना राजनगर निवासी शिवलाल पुत्र तुलसीराम भील के बाडे से ट्रेक्टर मय ट्रोली के बरामद किया गया है। आरोपी शिवलाल भील मौके से फरार मिला जिसको नामजद किया जाकर उसकी तलाश में टीम गठित कर कार्यवाही जारी है।
F*ckin¦ amazing things here. I am very happy to see your article. Thanks a lot and i’m looking ahead to touch you. Will you please drop me a mail?