स्थानीय खबरबड़ी खबर

सादड़ी के हजारों विद्यार्थियों ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयघोष के साथ निकाली तिरंगा रैली

  • सादड़ी


सादड़ी के हजारों विद्यार्थियों ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयघोष के साथ तिरंगा रैली निकाली तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया।


अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगरपालिका के तत्वावधान में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के निर्देशन में तिरंगा रैली की प्रथम धारा पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होकर नई आबादी, गणेश चौक,डाकघर,जुंझार चौक, मुख्य बाजार होते हुई आखरिया चौक पहुंची।इसी प्रकार तिरंगा रैली की दूसरी धारा छगनलाल भाटी के निर्देशन में देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि सादड़ी से रवाना होकर परशुराम महादेव द्वारा यूको बैंक नं1स्कूल गांछवाडा नयाबेरा ईलाजी चौक कावेडिया बास छीपो का बास होते हुए आखरिया चौक पहुंची।

तीसरी धारा हेमलता सिंह व विजय कुमार के नेतृत्व में विनायक पब्लिक स्कूल से रवाना हो कर राणकपुर रोड हदावा बस्ती होते हुए आखरिया चौक पहुंची। ठीक 9.30बजे आखरिया चौक में तीनों धाराओं का त्रिवेणी संगम हुआ। गोविंद मीणा, पन्ना लाल गेहलोत, श्याम सेन के नेतृत्व में प्रबुद्ध जनों ने भारतमाता की जय के साथ पुष्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया । हाथों में तिरंगा और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर थामे विद्यार्थियों की रैली देखते ही बनती थी।राह चलते राहगीर भी इस दृश्य को देखने के लिए रुक गए कईयों ने मोबाइल के कैमरे में इस नयनाभिराम दृश्य को कैद किया तत्पश्चात रैली बस स्टैंड पहुंची जहां शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने तिरंगा रैली का महत्व बताते हुए राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का आह्वान किया।

Advertising for Advertise Space

प्रकाश कुमार शिशोदिया ने सभी को राष्ट्र की एकता अखंडता की रक्षा की शपथ दिलाई। रैली विसर्जन के बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के लिए प्रस्थान किया। नगरपालिका के परबत सिंह, राकेश कुमार, मानाराम, कैलाश,विक्रम, भैराराम व शिक्षा विभाग के सरस्वती पालीवाल हेमंत गर्ग महावीर प्रसाद कविता कंवर मनीषा ओझा कन्हैयालाल रमेश सिंह वीरमराम चौधरी ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली। यातायात पुलिस ने यातायात संभाला।इस अवसर पर यशपाल सिंह,जैकब,रवि सूर्यवंशी, मीठा लाल,किशन देवड़ा, राजकुमार, रविन्द्र चौधरी, निकिता रावल, मोती लाल राव सहित कई संस्था प्रधान उपस्थित रहे। नगर के हजारों विद्यार्थियों की यह तिरंगा रैली दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज तिरंगा रैली का आयोजन किया जाना था।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. Excellent post. I used to be checking continuously this weblog and I’m inspired! Very helpful information particularly the ultimate section 🙂 I deal with such info a lot. I used to be seeking this certain info for a long time. Thanks and best of luck.

  2. Hello, Neat post. There’s an issue together with your site in web explorer, might test this?K IE still is the market leader and a huge component to other people will pass over your fantastic writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button