बड़ी खबरभीलवाड़ा न्यूज

विधायक कोठारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यूआईटी सचिव से मिला व कहा तुरंत हो जन समस्याओं का समाधान

  • भीलवाड़ा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने न्यास सचिव ललित गोयल से मिलकर शहर की आधारभूत समस्याओं तथा जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।

कोठारी ने शहर में रेलवे फाटक से आम जनता को यातायात की सुविधा के लिए आचार संहिता के बाद डी पी आर बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा की रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाने को प्राथमिकता देकर शहर की जनता को स्थाई समाधान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एमटीएम मिल से 100 फीट सड़क का निर्माण कार्य को पूरा करने की बात करते हुए कहा कि सड़क मार्ग में आने वाले 210 परिवारों को उचित मुआवजा अथवा आवासीय कॉलोनी में भूखंड आवंटित किए जावें।

कोठारी ने न्यास सचिव को बताया की 100 फीट सड़क के बीच आने वाले परिवारों से बातचीत के बाद बताया कि लंबे समय से इस समस्या के समाधान नहीं होने से इस क्षेत्र के निवासी अपने मकान की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे हैं। उनको डर है कि मकान के रंग रोगन व मरम्मत पर लगने वाली धनराशि के खर्च के तुरंत बाद यदि न्यास मकान तोड़ देगी तो उनकी राशि व्यर्थ चली जाएगी।

कोठारी ने नेहरू विहार योजना में खाली पड़े मकानों को सरकारी नियमों के अनुसार आवंटित करने की बात रखते हुए कहा कि मकान के खाली पड़े रहने से वहां पर असामाजिक तत्वों की अधिकता बन गई है। मकान के आवंटन से एक तरफ जरूरतमंद परिवारों को भवन मिलेगा वहीं न्यास की भी करोड़ों रुपए की आय होगी।

विधायक ने राजस्थान आवासन मंडल द्वारा पटेल नगर क्षेत्र में बनाए गए आवासों में तुरंत बिजली उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली उपलब्ध नहीं होने से आवंटित मकान मालिक वहां पर निवास नहीं कर पा रहे हैं। जबकि मकान मालिकों ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवासन मंडल को भुगतान भी जमा कर दिया है।

कोठारी ने तेरापंथनगर से स्वरूपगंज तक ले- बाई सड़क बनाई जाने की मांग करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से स्वरूपगंज औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले शहर वासियों व श्रमिकों को हाई -वे के अलावा एक और सड़क मार्ग विकल्प के तौर पर मिल पाएगा।

विधायक ने न्यास पैराफेरी क्षेत्र में मास्टर प्लान के अनुसार सड़कों तथा सुविधाओं के लिए आरक्षित भूमि के चिह्नीकरण की बात कही ताकि उन पर अतिक्रमण नहीं हो सके। उन्होंने स्मृति- वन को प्राथमिकता के आधार पर जल उपलब्ध कराने, भीलवाड़ा शहर में न्यास की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। कोठारी ने मानसरोवर झील में सड़ांध मार रहे पानी की सफाई का समाधान व उसका आधुनिकरण करते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को कहा।

उन्होंने शहर के कचरे को संग्रहण करने के लिए तथा उदयपुर की तर्ज पर उसकी चार दिवारी बनाकर व शेड के माध्यम से नए कचरा संग्रहण केंद्र के लिए पटेल नगर क्षेत्र में नगर परिषद को भूमि आवंटित करने को कहा। इस पर न्यास सचिव गोयल ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

न्यास सचिव ने बताया कि मानसरोवर के आधुनिकरण, प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने ग्रामीण हाट बाजार को मसाला चौक व आर्ट गैलरी बनाए जाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। न्यास सचिव ने बताया कि शहर में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत नगर वन की योजना भी हाथ में ली गई है, जिसमें खेलकूद के लिए कोर्ट व मैदान, लाइट एंड साउंड, बुद्ध उद्यान सहित एक नए नगर- वन का निर्माण करने की योजना पर राज्य सरकार व जिला कलक्टर की स्वीकृति मिलने तथा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद कार्य को गति प्रदान की जाएगी।

यूआईटी सचिव ने बताया कि शहर में एक और ओवर ब्रिज बनाने, एलिवेटेड सड़क बनाने तथा अजमेर पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिससे नागरिकों की यातायात की असुविधा का निराकरण किया जा सकेगा।

मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि विधायक कोठारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, परिषद के उपसभापति रामलाल योगी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टाक, आनंद चपलोत, अर्पित कोठारी, शंभू वैष्णव, गजेंद्र राठौड़, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार शामिल थे। न्यास सचिव के अलावा अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, अधिशासी अभियंता जीतराम जाट, सहायक अभियंता राम प्रसाद जाट, उद्यान निरीक्षक रफीक मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button