शाहपुरा के विद्यार्थियों ने किया विजिट

शाहपुरा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेश अनुसार स्थानीयविद्यालय पीएम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को हरित विद्यालय योजना के अंतर्गत फील्ड विजिट करवाने के लिए कक्षा 6 से 12 तक की 140 छात्राओं को प्रति कक्षा (20-20 छात्रा) के हिसाब से चित्तौड़ में ऐतिहासिक किले के भ्रमण के लिए ले जाया गया।
सबसे पहले छात्राओं को दो बसों के द्वारा सुबह 8:00 बजे शाहपुरा से ले जाया गया बनेड़ा में अल्पाहार देने के पश्चात चित्तौड़ के लिए पर छात्राओं को भ्रमण के लिए ले जाया गया। छात्राओं को चित्तौड़ किला देखने से सामाजिक व पर्यावरण के प्रति जागरूकता व समझ विकसित करने की अनूठी पहल हुई।
पीएम श्री योजना के अंतर्गत इस कार्य से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई सभी छात्राओं ने बहुत ही आनंद के साथ किले का भ्रमण किया एवं वहा विजय स्तंभ, पद्मिनी का महल, बावड़ी, जौहर स्थल सभी स्थल देखकर के सामाजिक विषय की इतिहास संबंधी सारी जानकारियां प्राप्त की। सभी छात्राओं ने किले के इतिहास को समझा।
इसके पश्चात सभी ने भोजन प्राप्त किया एवं सांवरिया सेठ के दर्शन भी किये। इस ब्राह्मण दल में विद्यालय का स्टाफ ममता राजावत उप आचार्य, पीयूष गदिया, सुरेंद्र बारेठ इंदिरा जैन,तबस्सुम खान, रश्मि व्यास व श्याम लाल शर्मा उपस्थित रहे।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?