स्वीप गतिविधि के तहत देलवाड़ा मे लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

देलवाड़ा
झुंठा ब्यावर – देलवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन। एव विद्यालय देलवाड़ा मे नव मतदाताओं को किया जागरूक बीएलओ किशोर कुमार द्वारा भाग संख्या 28 व् 29 व 30 के मतदाताओं को इवीएम व वीवीपेट के माध्यम से मतदान् करने ओर इवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली को समझने के लिए पोस्टर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गयी। इन मतदान केंद्रों पर समस्त नव मतदाताओं को बी एल ओ किशोर कुमार द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही वोटर मित्रो को उनके कर्तव्यो से अवगत करवाया गया।
इस् अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती विनीता बंसल, संगीता शर्मा एव बीएलओ किशोर कुमार,विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राओं सहित सभी कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े रन फॉर वोट मैराथन में दौड़ा शाहपुरा, कलेक्टर व एसडीएम भी शामिल, मकसद वोट प्रतिशत बढ़ाना
Sorry, there are no polls available at the moment.