Short Newsखास खबर
फालना में वीर सावरकर समिति ने खीर बांटकर मनाया शरद पूर्णिमा कार्यक्रम
शुक्रवार संध्याकाल फालना में वीर सावरकर समिति के कार्यकर्ताओ ने खीर बांटकर शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम हर्षोउल्लास से मनाया।
फालना-लुणीया टाइम्स वीर सावरकर सेवा समिति के तत्वाधान में शरद पुर्णिमा कार्यक्रम में कई कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजित किया गया. शरद पुर्णिमा पर समिति द्वारा खीर का कार्यक्रम इस वर्ष फालना में मनाया गया। गत यह कार्यक्रम बाली में मनाया था। इस वर्ष चन्द्र ग्रहण के कारण यह कार्यक्रम एक दिवस पहले मनाया गया, कार्यक्रम पदाधिकारीयो के मार्गदर्शन में विधिवत अनुसार हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ का उच्चारण, विजय महामंत्र, राम नाम जप, सत्संग हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति, शांति पाठ कर यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जो रात आठ बजे से प्रारम्भ होकर अर्धरात्रि तक यह कार्यक्रम चला और सभी ने खीर खाने का आनन्द लिया इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सेवावर्ती कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही.