EDUCATIONNewsSCHOOLShort News

सरस्वती शिशु वाटिका में विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन

Vidyarambh Sanskar organized in Saraswati Shishu Vatika

सादड़ी| विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में आज विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें चारों वेदों का मंत्रोपचार के साथ पूजन ,शोभा यात्रा और हवन करवाया।

  • वैदिक मंत्रों के बीच हवन में आहुतियां डलवाई गई। इसके साथ ही शिशु वर्गों के भैया-बहिनों से स्लेट पर स्वास्तिक , ॐ अक्षर लिखवाया। साथ ही 35 भैया – बहिनों का पाटी पूजन कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य श्री मनोहरलाल सोलंकी सहित विद्यालय परिवार व अभिभावक उपस्थित रहे। श्रीमती उमा गौड़ ने बताया कि प्राचीन काल में हमारे आचार्य वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने गुरुकुल में बच्चों की शिक्षा आरंभ कराते थे, लेकिन अब पश्चिमी चकाचौंध के चलते हम लोग अपने संस्कारों और सभ्यता से कोसों दूर जा रहे हैं। जो हमारे समाज के लिए घातक है। आए हुए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यारंभ संस्कार से हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में हवन पूजन व आरती का आयोजन कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम में विद्या मंदिर के भैया बहिन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े   बसन्त पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार एवम हवन कार्यक्रम संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button