स्थानीय खबरखास खबरबड़ी खबर

माण्डीगढ पंचायत क्षेत्र में मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए  स्वीप कार्यक्रम के तहत माण्डीगढ़ पंचायत क्षेत्र में मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवा कर स्वस्थ्य और मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने और आस पड़ौस तथा रिश्तेदारों से मतदान करवाने के लिए जागरूक किया गया.

इस दौरान प्रधानाचार्य शंकर लाल माली, सरपंच लखमाराम, VDO साक्षी गुर्जर, कनिष्ठ सहायक बृजेश जायसवाल, बीएलओ प्रमोद सिंह और ईश्वर दास वैष्णव, शंकर लाल मीना, ताराचंद माधोकी, समस्त विद्यालय स्टाफ़,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजु पुरोहित,हंजा देवी, लक्ष्मी देवी, नारंगी देवी, गार्जी देवासी और विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों की सहभागिता से मतदान में ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं को उत्साहपूर्ण मतदान में भाग लेने की शपथ दिलायी गयी और नवविवाहित महिलाओं और नवयुवकों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया।

  • पंचायत क्षेत्र में साइकिल रेली निकालकर और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को रक्षा सूत्र बांधकर और पुष्पहार पहनाकर मतदान करने का वचन दिलाया गया।
  • प्रवासी मतदाताओं को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों से विधान सभा चुनाव में मतदाताओं से अपील कर ज़्यादा से ज़्यादा से मतदान करने का आह्वान किया।
  • स्वीप कार्यक्रम के तहत आज वृहद स्तर पर मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान संपन्न किया गया।

2 Comments

  1. I’m usually to running a blog and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I’m going to bookmark your website and preserve checking for brand new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button