Breaking NewsNational News

देखे वीडियो- फिर बढ़ने लगा आवारा सांडों का आतंक, बाजारों में मचाया उत्पात

बयाना 

सब्जी विक्रेता को किया चोटिल,पिकअप भी तोड़ी,बाजार में मची अफरा तफरी,नपा टीम ने किया रेस्क्यू, देखे वीडियो 

कुछ दिनों की राहत के बाद बयाना कस्बे में एक बार फिर से आवारा सांडों का आतंक शुरू हो गया है। सोमवार सुबह ऐसे ही पागल हुए आवारा सांड ने शहर के कई इलाकों में जमकर उत्पात मचाया। लोगों की सूचना पर नगर पालिका की टीम ने सांड को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
गुरुद्वारा रोड निवासी अमन झालानी ने बताया कि संभवत रेबीज बीमारी के कारण पागल हुए सांड ने शहर के बमनपुरा मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, गणेशी मार्केट, कसाईपाड़ा में घूम कर उत्पात मचाया। सांड की चपेट में आने से रेहड़ी पर सब्जी बेच रहा एक युवक भी चोटिल हो गया। वहीं कई राहगीर बाल- बाल बचे।

गणेशी मार्केट में एक व्यापारी की लोडिंग पिकअप को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सांड को बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर रेस्क्यू किया गया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button