Religious

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पधारे साधुसंतो का अभिनदंन कार्यक्रम सम्पन्न

जोधपुर| 

स्थानीय केशवनगर स्थित आदर्श वाटिका में गुरुवार को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साधु संतों एवम भामाशाहो का कबीर आश्रम माधवबाग के महन्त रूपदास जी महाराज द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महन्त रामनाथ अवधूत, बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महन्त डॉ रामप्रसाद रामस्नेही, हंस निर्वाण आश्रम के महन्त रामानंद, बनाड़ गौशाला के संचालक महन्त संदीप महाराज, गोरक्ष आश्रम रावटी की साध्वी गंगा नाथ एवम प्रमिला प्रिया शरण, संत श्रवणराम रामस्नेही एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे।

WhatsApp Image 2024 02 23 at 11.32.36

इस अवसर पर संत राम प्रसाद ने श्री रामजन्मभूमि 
के संघर्ष का इतिहास एवम वर्तमान में सामाजिक
धार्मिक व्यवस्था पर अपने विचार रखे। 

आरएसएस के जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अब देश मे सनातन संस्कृति के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ी है अतः हम सभी को राष्ट्र जागरण के इस अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिये। इस अवसर पर महन्त योगी रामनाथ अवधूत, स्वामी रामानंद ने भी अपने विचार रखे।


यह भी पढ़े   DM मेहता की संवेदनशीलता, दिव्यांग शुभम को दिलाई व्हीलचेयर,अब हंसी खुशी व्हीलचेयर से स्कूल जा सकेगा शुभम


इस कार्यक्रम में सभी संतों महन्तों एवम भामाशाहों का पुष्पमाला, शॉल, साफा, दुपट्टा एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती के प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे, किशन गहलोत, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा नेता जगतनारायण जोशी, अशोक गहलोत, नरेन्द्र सिंह कच्छावा, राजेन्द्र परिहार, चंपा लाल चितारा, मुकेश परिहार, चरनजीत सिंह छाबड़ा, श्रीमति वीरा अरोड़ा,  मनोहर सिंह, शंभु सिंह, यशपाल गोधा, गौतम धारीवाल, लक्ष्मीचन्द धारीवाल एवम बड़ी संख्यां में मातृ शक्ति एवम गणमान्यजन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 02 13 at 13.01.28 1

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button