Newsशाहपुरा न्यूज

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं होली के लिए बना रही हैं प्राकृतिक गुलाल

मोनू सुरेश छीपा

शाहपुरा , 18 मार्च |

होली का त्योहार रंगों का त्यौहार कहा जाता है जिसमें सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई देते हैं आज के समय में बाजार में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स से बने गुलाल और कलर बाजार में आ रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम सांस की दिक्कत और यहां तक की कैंसर का खतरा भी होता है |

इसी समस्या को देखते हुए नाबार्ड एवं ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन ने जलेंद्रि, दल सिंह जी का खेड़ा, माल का खेड़ा( भीलवाड़ा) में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पलाश के फूलों , चुकंदर, रिजका की पतियों , गेंदे के फूलों, हल्दी आदि से प्राकृतिक गुलाल बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके तहत महिलाएं तीन-चार तरह की गुलाल बना रही है इसी होली पर इनकी बिक्री का कार्य शुरू हो जाएगा |

WhatsApp Image 2024 03 18 at 17.56.11

इन चीजों से बने हुए कलर त्वचा के लिए, बालों के लिए अच्छे होते हैं एवं शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचते

ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन के सेक्रेटरी इंद्र राज ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर श्रीमान आर एस शेखावत जी शाहपुरा द्वारा किया गया था | यह 20 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसमें प्राकृतिक गुलाल के साथ-साथ पलाश के पत्तों से पाताल एवं दोने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा एवं उनके प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने के प्रयास भी करेंगे एवं दो साल तक हम इनको सपोर्ट करेंगे। बाबूलाल सैनी, सुमन यादव ( कान्हा) मोनिका यादव,उषा यादव,पंकज इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को सुचारू रूप से चला रहे हैं |

यह भी पढ़े   वैष्णव बने बजरंग दल भीलवाड़ा विभाग के संयोजक

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

4 Comments

  1. We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your website offered us with valuable information to work on. You have done a formidable job and our whole community will be grateful to you.

  2. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share. Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button