दिल्ली में पेपर लीक मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन में बाली विस के युवा भी राकेश सवनसा के नेत्तृव में हुए शरीक
- नई दिल्ली
नीट यूजी में गड़बड़ियां सामने आने और नेट व नीट पीजी रद होने के बाद एनटीए के खिलाफ छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने एनटीए कार्यालय पर और यूथ कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर एनटीए को खत्म करने व नीट यूजी दोबारा कराने की मांग की।
इस दौरान पेपर लीक मामले में प्रदर्शन में बाली विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा अपनी टीम के साथ शामिल हुए। बाली विस अध्यक्ष राकेश सवनसा ने कहा कि युवाओ के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ युवा कांग्रेस बाली विधानसभा संघर्षरत रहेगा।
सवनसा ने बताया कि मैं और पूरी बाली विधानसभा टीम हरीश भाटी, शहबाज़, प्रकाश, कुशल, ओम पाल, निर्जन, नरेश, जगदीश, राजेश, अरमान, रमेश, मनोज सहित कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता और युवा साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनटीए के कार्यालय में घुस गये। एनटीए बंद करो की जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई ने एनटीए के दफ्तर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान वरुण चौधरी ने कहा, एनटीए पर शिक्षा मंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
I believe this internet site holds some real superb info for everyone :D. “The test of every religious, political, or educational system is the man that it forms.” by Henri Frdric Amiel.