News

दुजाना ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई, अधिकारियों ने दिया जल्द समस्याओं को दूर करने का निर्देश

  • सुमेरपुर


राकेश लाखरा

दुजाना ग्राम पंचायत में गुरुवार को OA रतनलाल सांखला नगरपालिका तखतगढ़ की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।


ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित जनसुनवाई का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनना और उनका समाधान करना था। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सड़कों और गलियों की खराब हालत, बिजली की अनियमितता जैसी समस्याओं के बारे में शिकायतें की। जनसुनवाई में मौजूद सदस्यों ने समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

जनसुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जनसुनवाई के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजुलता कुंवर, अंजना प्रजापत, मनीषा मीणा, ममता गोस्वामी, राकेश कुमार लखारा, छगनलाल मीणा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।


  • सुमेरपुर

वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर दुजाना ग्राम पंचायत में हुई बैठक


राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दुजाना ग्राम पंचायत भवन में पीईईओ प्रभुलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर चर्चा हुई। बैठक में सात अगस्त को गांव में वृक्षारोपण स्थलों का चयन और पौधों को खरीद व वितरण की व्यवस्था की करना।

सामुदायिक भागीदारी और स्वयंसेवकों की भूमिका पर भी चर्चा कर तैयारी की जिम्मेदारी समिति को सौंपी गई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह ने सभी सदस्यों को वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने को कहा गया। इस मौके पर कनिष्ठ सहायक रतनलाल मीणा, दूदाराम मीणा, छगनलाल मीणा, विमला देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. Thanks for sharing superb informations. Your site is very cool. I am impressed by the details that you have on this web site. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my pal, ROCK! I found simply the info I already searched all over the place and simply couldn’t come across. What an ideal website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:24