एम.एफ.सी क्लब महुबनी के फाइनल मुकाबले में पहुंचे मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन

- टुण्डी
महुबनी स्थित एम.एफ.सी क्लब में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को भव्य आयोजन के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष एवं सी.आई.डी. चेयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन पहुंचे, जिनका स्वागत अत्यंत गर्मजोशी और उत्साह के साथ किया गया।
जैसे ही मोहम्मद जाहिद हुसैन मैदान में पहुंचे, युवाओं और खेल प्रेमियों ने नारे लगाकर तथा पटाखे फोड़कर उनका अभिनंदन किया। आयोजकों ने उन्हें बुके और माला पहनाकर स्वागत किया तथा सुरक्षा घेरे में मंच तक पहुंचाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पच्चीस प्रतिभागियों को अपने निजी कोष से जर्सी प्रदान की और इक्कीस खेल आयोजकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने किक मारकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया।
खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मोहम्मद जाहिद हुसैन ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को नए फुटबॉल भेंट किए। विजेता टीम को शील्ड और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के अवसर पर खेल मैदान में भारी भीड़ उमड़ी रही। दर्शकों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
- मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश सचिव मोहम्मद सफी साहब
- मोहम्मद वाहिद अंसारी
- किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्ना शाह
- आयत क्लासेस के संस्थापक मोहम्मद एजाज़
- शिक्षक नेसार अहमद
- कांग्रेसी नेता नईम अंसारी
- गुड्डू अंसारी, नियाज़ अंसारी, अख्तर अंसारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और आयोजन समिति ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और युवा पीढ़ी खेलों के माध्यम से अनुशासन व एकता का संदेश फैलाए












