News
रेरा अध्यक्ष ने किया ‘फॉरगॉटन स्टोरीज’ का उद्घाटन, डेल्फिक ने करवाया स्कूली बच्चों को कला-शिल्प से रूबरू

जयपुर। राजस्थान रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती वीनू गुप्ता ने बुधवार को डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान और एमजीडी गर्ल्स स्कूल डेल्फिक क्लब द्वारा एमजीडी प्रांगण में आयोजित क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन, “फॉरगॉटन स्टोरीज” का उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम सैंकड़ों स्कूली छात्राओं को राजस्थानी संस्कृति और कला से रूबरू करवाने का माध्यम बना। प्रदर्शनी में विख्यात शिल्पकारों ने छात्राओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। विभिन्न शिल्पकलाओं के माध्यम से राजस्थान के बेहतरीन शिल्प-समृद्ध इतिहास को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार विजेता सुनील प्रजापति द्वारा राजस्थान की सुप्रसिद्ध मूर्तिकला का, राजेश भट्ट एवं परिवार द्वारा कठपुतली कला, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार रामस्वरूप जांगिड़ द्वारा तारकशी कला का प्रदर्शन किया गया। छात्राओं ने मूर्ति निर्माण कला, कठपुतली बनाने और इसे अपने हाथों की उँगलियों पर नचाने की कला के साथ साथ तारकशी कला को भी करीब से जाना। इसी प्रकार वरिष्ठ कैलीग्राफी मास्टर श्री हरिशंकर बालोठिया की कैलीग्राफी की कला में छात्राओं की विशेष रूचि देखने को मिली। सुन्दर और कलात्मक लेखन से संबंधित इस कला को अपने अध्ययन में उपयोग में लेने की रूचि छात्राओं ने जाहिर की।
श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना मनकोटिया भी उनके साथ रही। उन्होंने विभिन्न कलाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर कलाकारों का सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकधुनी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में डेल्फिक कॉउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य शिप्रा शर्मा, कीर्ति शर्मा, मनीषा गुलियानी, शबाना डागर, मुदित तिवारी व नवीन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/tr/register-person?ref=W0BCQMF1