बाल अभिरुचि शिविर में अभिरुचियों का प्रकटीकरण कर अपने व्यक्तित्व में ला रहे निखार

सादड़ी। स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल अभिरुचि शिविर में 70 नन्हे मुन्ने भैया बहन अपनी अभिरुचि की अभिव्यक्ति कर अपना व्यक्तित्व निखार रहे हैं।
शिविर के संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि विजय सिंह माली, हस्ती मल वैष्णव के सानिध्य में मोहनलाल सोलंकी, निकिता रावल व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आत्म रक्षा, पारंपरिक खेलकूद, पेंटिंग, म्यूजिक डांस व आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियों के माध्यम से अपनी अभिरुचि की अभिव्यक्ति कर व्यक्तित्व विकास कर रहे हैं।
भारत विकास परिषद के सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा, कोषाध्यक्ष हनवंत सिंह राठौड़, एडवोकेट विनोद मेघवाल, कालूराम गोयल, नारायण हिंगड़, विजय सिंह गौड़, सुनील दत्त शर्मा राजेश्वरी सिंह व सेवा भारती के मनोज गेहलोत व अरविंद परमार शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।
रांकावत रिसोर्ट के प्रबंधन की ओर से प्रतिदिन सभी शिविरार्थियो को नाश्ता भी करवाया जाता है।शिविर का समापन 26मई को होगा।शिविर की गतिविधियों को डॉ निर्मल जांगिड़, राजकुमार,परबत सिंह चंपावत, लक्ष्मी समेत कई अभिभावको ने बच्चों के लिए उपयोगी बताया। शिक्षार्थी भी प्रसन्न हैं। अभिभावकों व शिक्षार्थियों ने भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति की ग्रीष्मावकाश में इस पहल को सराहनीय बताया।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाल अभिरुचि शिविर का आयोजन करती है।