टुंडी न्यूजCrime Newsझारखंड

टुण्डी पेट्रोल पंप के पास दो वाहन आपस में अनियंत्रित होकर टकराया तीन लोग हुए चोटिल

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी। गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य मार्ग के टुण्डी पेट्रोल पंप के पास कल रविवार 11:30 बजे मारूति ओमनी एवं बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए जिसमें वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य मार्ग के टुण्डी पेट्रोल पंप के पास मारूति ओमनी जिसका नंबर JH10 K/5941 जबकि बाइक संख्या JH10 CR/6575 अपना संतुलन खो बैठे और दोनों वाहन आपस में जोरदार रूप से टकरा गए दोनों वाहनों में सवार क़रीब तीन व्यक्तियों को गंभीर चौटे आई । खबर मिलते ही टुण्डी थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एक सौ आठ एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुण्डी भेजा तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर टुण्डी थाना ले आईं। बताते चलें कि गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य मार्ग इन दिनों काफी व्यस्त मार्ग हो गई है खासकर बड़े वाहनों ने छोटे वाहनों को थोड़ी सी भी असावधानी हुईं तो दुघर्टना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button