टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन समारोह संपन्न

टुण्डी- दीपक पाण्डेय। टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से सटे रेफरल अस्पताल में आज सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निर्देश पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय तथा अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद की संयुक्त उपस्थिति में फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेला का श्रीगणेश किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार इस स्वास्थ्य मेला को लेकर रेफरल अस्पताल का कुछ दिनों से कायाकल्प किया जा रहा था आज़ उसे मुर्त रूप देकर मेले का आयोजन कर फ़िर से विरान पड़े जगह को हरियाली में तब्दील किया इसका महत्व तब और बढ़ गया जब झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के गरिमामय उपस्थिति में मेला का उद्घाटन हुआ और विधायक स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच डाक्टरों से करवाया। एवं बारी बारी से अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी स्टॉलों का मुआयना किया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछने जाने पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि इस रेफरल अस्पताल में अब हर दिन मरीजों के लिए ओ पी डी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार, डॉ रागिनी प्रिया, डॉ पूजा कुशवाहा, डॉ विजय वर्मा, फार्मासिस्ट विजय पाण्डेय, नर्स मीनू कोटाल ,झामुमो नेता बसंत महतो, कामेश्वर प्रसाद सिंह, फूलचंद किस्कू,छोटू अंसारी,अकरम हुसैन, इम्तियाज हुसैन, शहजाद अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।