नारलाई की दिव्याराज मेघवाल की मौत पर उठे सवाल, ज्ञापन सौंपा

देसूरी। जयपुर के प्रतिष्ठित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) में अध्ययनरत नारलाई की छात्रा दिव्याराज मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में गहरा शोक और रोष फैला दिया है।
इसे लेकर सर्व समाज ने सोमवार सांय को देसूरी पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम प्रवास में होने पर ज्ञापन तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत को सौंपा।
ज्ञापन के मुताबिक दिव्याराज की 19 जनवरी 2025 की रात हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने के कारण मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजनों को इस मामले में संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई।
देसूरी एसडीएम कार्यालय पर एकत्र सर्व समाज और मेघवाल समाज के लोगो ने दिव्याराज की मौत के मामले में सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच व न्याय की मांग की।
ज्ञापन के दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा, भाजपा जिला महामंत्री एवं सरपंच घीसुलाल मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान संगठन महासचिव अमरसिंह पंवार, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिसरू खान पठान, रावणा राजपूत समाज के भीमसिंह सिसोदिया, शिक्षक नेता अल्लारक खां पठान, बस्तीमल सोनल, नारायण लोंगेशा, आनन्द परिहार, सेवानिवृत्त कार्मिक चुन्नीलाल लोंगेशा, भानाराम मोबारसा, सकाराम श्रीसेला, एडवोकेट विनोद मेघवाल, रतनकुमार, प्रेम मेघवाल, डॉ.नरेशपाल मोबारसा, ललितेश मोबारसा, प्रकाश मोबारसा, दिव्येश माधव, प्रह्लादसिंह चारण, दिलदार भाटी, भारतसिंह राव, भरत श्रीमाली, हिंगलाजदान चारण, अशोक कुमावत, जगदीशसिंह गहलोत, महेंद्रसिंह गहलोत, कानाराम मोबारसा, वार्ड पंच गिरधारी भाटी, प्रवीण मोबारसा, मनोहर लोंगेशा, कांतिलाल, भरत लोंगेशा, गंगा मेघवाल, भारती मेघवाल, मदन सोलंकी, मांगीलाल सोलंकी, खरताराम, किरण चौहान, प्रकाश मेघवाल, मोडाराम, जसाराम सोलंकी, उम्मेदमल गौड़, नारूराम, गोमाराम मोबारसा, सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज, नारलाई के ग्रामीण व मेघवाल समाज के लोग मौजूद थे।
परिजनों का दर्द और न्याय की मांग:
दिव्याराज के परिजनों का कहना है कि उन्हें हॉस्टल प्रशासन द्वारा कोई ठोस प्रमाण या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। परिजनों को आशंका है कि मामले की सच्चाई छिपाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
सर्व समाज की एकजुटता:
नारलाई और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीण और सर्व समाज के लोगों ने दिव्याराज को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लिया और चेतावनी दी कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।