मीरा-भायंदर में फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

- मीरा-भायंदर
मीरा-भायंदर के सेवन स्क्वेयर एकेडमी, कन्यादान कार्यालय परिसर में रायपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट और कन्यादान परिवार की ओर से एक फ्री मेगा मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप का आयोजन नाकोडा मानव फाउंडेशन और डॉ. महेंद्र जैन के सहयोग से हुआ।
कैंप में शुगर, बीपी, बीएमआई, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, आंखों की जांच, हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी, थायरॉइड और स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जांच की गई। जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। एक मरीज का मोतियाबिंद ऑपरेशन भी नाकोडा मानव फाउंडेशन द्वारा मुफ्त किया जाएगा।
इस कैंप में करीब 200 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।
कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र मेहता, डिंपल मेहता, दिलीप जैन, नवल किशोर सेकसरिया, संदीप राणे, विद्या शंकर चतुर्वेदी, उदय शंकर मिश्रा, शैलेश शुक्ला, तनवीर, डॉ. अजय दुबे, देवेंद्र पोरवाल और सुरेंद्र सिंह भाटी समेत कई लोग उपस्थित थे।