पाली जिले के गुडा मांगलियान में श्री विष्णु महायज्ञ: सीएम भजनलाल बोले – सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का संगम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भगवान विष्णु जगत के पालनहार हैं और श्री विष्णु महायज्ञ केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का एक पावन माध्यम है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से प्राप्त ईश्वरीय कृपा हमें धर्म, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर अग्रसर करती है। यह आयोजन राष्ट्र और समाज के कल्याण की भावना से प्रेरित एक महान कार्य है।

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.
पाली। मुख्यमंत्री रविवार को पाली जिले के गुडा मांगलियान (देसूरी) स्थित श्री कृष्ण धाम में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी में वह शक्ति होती है, जो पतित को भी पावन बना देती है। संतों का दर्शन और सत्संग आत्मा के शुद्धिकरण का एक अद्भुत साधन है, जो समाज को धर्म, संस्कृति और संस्कारों की ओर अग्रसर करता है।
भारत की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक महाकुंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश की सनातन संस्कृति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में यदि कोई सबसे मजबूत संस्कृति है, तो वह भारत की संस्कृति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के पुनरुद्धार का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री के संकल्प से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह नगरी फिर से आध्यात्मिकता और सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र बन गई है।
उन्होंने हाल ही में संपन्न महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन ने दुनिया को भारत की सांस्कृतिक विरासत की शक्ति से अवगत कराया और हमारी आध्यात्मिक उन्नति का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचाया।
मंदिरों के संरक्षण और श्रद्धालुओं के लिए नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। बजट में प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी वर्ष में वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग और एसी ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
इसके अलावा, मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया गया है। लगभग 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे धार्मिक आस्था और संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने की गौ सेवा और यज्ञ में दी आहुति
इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने श्री विष्णु महायज्ञ में आहुति दी और गौ सेवा भी की।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद पीपी चौधरी, विधायक पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीचंद कृपलानी, केसाराम चौधरी, शोभा चौहान, हमीर सिंह भायल, छगनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, साधु-संत एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
But a smiling visitant here to share the love (:, btw great design and style.
Hello.This post was extremely motivating, especially because I was looking for thoughts on this issue last Friday.