Short NewsBreaking News
पाली में अवैध शराब का भंडारण: कमरे में छुपा रखी बड़ी मात्रा में शराब, आरोपी फरार

पाली। पाली में एक युवक अवैध रुप से घर से शराब बेचने काम कर रहा था। पाली जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि राज्य में अवैध शराब के निर्माण बंदोबस्त भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोक थाम के लिए विशेष अभियान मुख्यालय के आदेश पर चलाया जा रहा हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार को रोहट में उम्मेदसिंह पुत्र जबर सिंह के मकान में तलाशी ली।
वहाँ विभिन्न ब्रांड की 12 बोतल ( 750 एमएल.) विभिन्न ब्रांड के 108 पव्वे ( 180 एमएल.) के विभिन्न ब्रांड के 28 बियर केन ( 500 एमएल.) व 16 बोतल बियर ( 650 एमएल.) सभी सीलबंद पाए गए। जिसे जब्त किया गया। आरोपी टीम के आने से पहले मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। कार्रवाई के दौरान प्रेहराधिकारी रिडमल राठौड़, सिपाही मनोज ढाका, प्रेमाराम जाखड़ शामिल थे।