भीलवाड़ा न्यूजPoliticsState News

भीलवाड़ा में भाजपा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न: डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल बोले – “राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति बने हमारा लक्ष्य”


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, मूलचंद पेसवानी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने शुक्रवार को भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि “राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”

IMG 20250628 WA0013


  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

संगठनात्मक मजबूती पर डॉ. अग्रवाल का विशेष ज़ोर

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की ताकत उसका संगठनात्मक ढांचा है और इसकी मजबूती कार्यकर्ताओं के भावनात्मक, पारिवारिक और सामाजिक जुड़ाव पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा:

“कार्य तभी सरल बनते हैं जब संबंधों में आत्मीयता होती है। एक हाथ में राजनीति का काम हो और दूसरे में मोहब्बत का पैगाम, तभी जनता से सच्चा जुड़ाव संभव है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हम जीत का उत्सव तो मनाते हैं लेकिन हार का आत्ममंथन नहीं करते, यह रवैया अब बदलना होगा।”

मंडल अध्यक्षों को दिए स्पष्ट निर्देश

डॉ. अग्रवाल ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि केवल फोन पर बातचीत से संगठन नहीं चलता। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से दिल से जुड़ाव जरूरी है, तभी हारी हुई सीटें भी जीती जा सकती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा एक अनुशासित और संगठित पार्टी है, और इसके बलबूते ही संगठन को सशक्त किया जा सकता है।

भव्य स्वागत व सांस्कृतिक गरिमा

यह डॉ. अग्रवाल का भीलवाड़ा में पहला दौरा था, जहां उनका 51 किलो की फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों को “भारतवर्ष” का चित्र और “रामलाल लाल स्मृति चिन्ह” प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।

 

IMG 20250628 WA0014

कोर कमेटी बैठक में बनी भावी रणनीति

संगठनात्मक बैठक के पश्चात भाजपा की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें संगठन की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रमुख विषयों में शामिल रहे:

  • मन की बात
  • तिरंगा यात्रा
  • सिंदूर यात्रा
  • अटल जन्म शताब्दी वर्ष
  • एक देश, एक चुनाव
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान

प्रमुख नेताओं की उपस्थिति

इस बैठक में कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

IMG 20250628 WA0015

डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी), जितेंद्र गोठवाल (प्रदेश महामंत्री), सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, विधायक उदयलाल भड़ाना, डॉ. लालाराम बेरवा, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पितलिया, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजी देवी, महापौर राकेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भाजपा की विचारधारा: अंत्योदय से राष्ट्रोदय

प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा का मूल आधार बूथ स्तर का संगठन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से बूथ गतिविधियों की समीक्षा करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा:

“अंत्योदय हमारा संदेश है, यानी विकास की अंतिम सीढ़ी तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष का रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपने स्वागत भाषण में जिले में किए गए कार्यों, अभियानों और संगठन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संगठन की सक्रियता और जनता से जुड़ाव पर जोर दिया।

सांस्कृतिक समापन और पर्यावरण संकल्प

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से की गई। समापन पर राष्ट्रगान हुआ और फिर सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया।


डोनेट करें

आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।



🖱️ अधिक जानकारी के लिए यहां मुख्य पेज पर विजिट करें

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button