माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी ने विधायक राणावत का किया अभिनंदन
सादड़ी 24दिसंबर। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के पदाधिकारियों ने आज बीजापुर पहुंच कर नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का साफा व पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालुराम गोयल ने बताया कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली, भंवरलाल स्वरूप जी गेहलोत, मदनलाल गेहलोत, अमृत गोयल, पन्ना लाल गेहलोत, भंवरलाल गोयल, कैलाश गेहलोत, मांगीलाल गेहलोत, गिरधारी लाल देवड़ा,राजेश देवड़ा सहित समाज बंधुओं ने बीजापुर पहुंच कर पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत से मुलाकात की तथा लगातार छठी बार विजयी होने पर साफा व पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समाजोत्थान हेतु विचार विमर्श किया।
इस पर राणावत ने माली समाज का आभार व्यक्त किया तथा सहयोग का विश्वास दिलाया। विधायक राणावत ने माली समाज गोडवाड युवा संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी सराहा।
Top Trending News
सादड़ी: अयोध्या से आए ”अक्षत” पहुंचे नगर के 35 वार्डो में, श्री राम काज को लेकर युवाओ में उत्साह
बीकानेर की IAS ऑफिसर परी बनी उदयपुर में दुल्हनियां, पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य संग हुई शादी
इस अवसर पर माली समाज बीजापुर के मगाराम व उम्मेद राम भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राणावत अपनी विनम्रता व मिलनसारिता के कारण सभी समाजों में लोकप्रिय है और लगातार छठी बार विधायक के रुप में निर्वाचित हुए हैं।
Hey there! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely glad I found it and I’ll be book-marking and checking back frequently!