श्री महाराणा प्रताप रामलीला का शुभारम्भ। प्रदेश अध्यक्ष ने किया पूजन
श्री महाराणा प्रताप रामलीला समिति के द्वारा वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम में 14 वां रामलीला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने फीता काट भगवान का पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष ओ पी पाल एवं उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा का स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंटकर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया ने कहा कि भगवान राम के जीवन से काफी कुछ सीखने को है उनके द्वारा कैसे एक वचन के लिए 14 वर्षों का वनवास किया गया तथा कैसे उन्होंने बिना भेदभाव किए सभी को एक साथ जोड़ लंका पर विजयी पाई। वहीं दूसरी ओर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज इस भागमभग भरी जीवनशैली में ऐसे आयोजनों का होता अति आवश्यक है युवा पीढ़ी मोबाइल लैपटॉप की दुनिया से कुछ समय निकाल अपनी संस्कृति अपने समाज की बातों को ऐसे आयोजन में शामिल हो सीखने का प्रयास करें। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने समिति एवं क्षेत्रीय आम जनमानस को विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भावना से निरंतर कार्य करते रहेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने अपने संबोधन में रामलीला का मंचन देख रहे लोगों से कहा कि सनातन का इतिहास कुछ सौ वर्षों का नहीं है सनातन संस्कृति का इतिहास ही युगों युगों का है आज हम सभी की भगवान श्री राम के जीवन दर्शन को देखने का सौभाग्य मिला है यह किसी किसी को ही प्राप्त होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से कुलदीप भदौरिया फौजी ओपी पाल कुलदीप गुप्ता अमित तिवारी राजीव गुप्ता विकास बाजपेई विजय वर्मा राजेश शुक्ला ऋतिक शर्मा विकास मेहरोत्रा अर्जुन कुमार रोहित शर्मा अनुज उत्सव रिंकू तिवारी आशुतोष सिंह प्रियांशु ठाकुर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।





