
जगम्मनपुर, जालौन।
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
आज 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम जगम्मनपुर में भव्य शोभा यात्रा निकली गई । जगम्मनपुर के कनहरया मोहल्ला स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के निकट आज सुवह समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की व उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव को मिटाने का आह्वान किया । जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पांडे ने कहा कि भारत को सर्वहितकारी व विश्व के समस्त देशों से बडा संविधान देने के लिए यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा । इस संविधान मे समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के साथ-साथ दवे कुछ ले कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु समुचित कानून बनाए गए है। ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने समाज का उत्थान करने के उपाय करना होंगे तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें लगभग 1000 लोगों ने शिरकत की।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458

Read More
- जय भीम के नारों से गूंजा पीपलू कस्बा
- नवरात्रोत्सव की पैदलयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम भैरवनाथ के 1 क्विंटल दूध से बनी खीर का लगा भोग
- बाली में बाबा साहेब की 133 वी जयंती मनाई
- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई
- सुमेरपुर : यहां पर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
I’m really enjoying the theme/design of your site. Do you ever run into any internet browser compatibility problems? A couple of my blog visitors have complained about my site not working correctly in Explorer but looks great in Chrome. Do you have any ideas to help fix this problem?