सड़क परिवहन मंत्री ने भीलवाड़ा की सड़क परियोजनाओं को दी 100 करोड़ की स्वीकृति

भीलवाड़ा की दो सड़कों के लिए सड़क परिवहन मंत्री ने मंजूर किए 100 करोड़
भीलवाड़ा, 21 जून: भीलवाड़ा जिले के विकास को नया आयाम देने वाली एक महत्वपूर्ण घोषणा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (MDR) के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
यह उपलब्धि सांसद दामोदर अग्रवाल के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत यह राशि सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई है।
स्वीकृत योजनाएं इस प्रकार हैं:
- एनएच-52 (देवाखेड़ा) से एनएच-148डी (धोरी) तक की सड़क (MDR-419) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹38 करोड़।
- बिजोलिया-शक्करगढ़-कोटा होते हुए जहाजपुर मार्ग (MDR-41) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹60 करोड़।
इस निर्णय से जहाजपुर और मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्रों को सीधे लाभ होगा।
सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों सड़कों की हालत सुधारने की मांग उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री से की थी। आज उनकी मांग को स्वीकार कर फंड स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे बिजोलिया, उपरमाल, जहाजपुर जैसे क्षेत्रों को सुगम और सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय भीलवाड़ा जिले के लिए एक बड़ा विकासात्मक कदम है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन में सुधार होगा और ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी मजबूत होगी।