सरस्वती शिशु वाटिका द्वारा संचालित संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव आयोजित
सरस्वती शिशु वाटिका द्वारा संचालित परशुराम महादेव संस्कार केंद्र मीणा का अरट पर वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ
जिसमें जिला संस्कार केंद्र प्रमुख मांगीलाल लूनिया कार्यक्रम की अध्यक्षा मंजू देवी मीणा जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय, शिशुवाटिका प्रभारी उमा गाँड संस्कार केंद्र संचालक तरुणा कुमारी ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कार केंद्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी परिहार ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया|
संस्कार केंद्र के भैया बहनों द्वारा सूर्य नमस्कार, योग, संस्कृत के श्लोक एवं संगीत शिक्षा से संबंधित नृत्य एवं सामूहिक गीत की भव्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोहर लाल सोलंकी द्वारा वार्षिक उत्सव में उपस्थित अभिभावक को एवं भैया बहनों को संबोधित किया गया। गंगा बहन जी द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया। आचार्य दुदाराम वर्मा कविता दीदी और मीनाक्षी दीदी द्वारा कार्यक्रम की तैयारी करवाई गई.
यह भी पढ़े भारत माता आश्रम में प्रान्तीय पदाधिकारियों का आगमन
One Comment