सोहराय पर्व पर आदिवासी समाज ने टुण्डी विधायक को पगड़ी एवं माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

- टुण्डी
आदिवासी भाई बहनों ने आज शुक्रवार को सोहराय पर्व पर अपने चहेते एवं लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो को पगड़ी एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
बताया जाता है कि टुण्डी में इस पर्व को आदिवासी भाई बहनों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक क मनाते हैं तथा आदिवासी भाई बहनों ने सृष्टि एवं प्रकृति का पर्याय माने जाने वाले सोहराय पर्व में गीत नृत्य प्रस्तुत करते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। आदिवासियों के इस महान पर्व पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि इस महान पर्व को आदिवासी भाई बहनों ने आज़ कई वर्षों से बहुत ही भाईचारे एवं पारंपरिक गीत नृत्य के साथ मनाते आ रहे हैं .
इस पर्व में गोवंश की भी पूजा इनके द्वारा किया जाता है जिससे यह पर्व अपने आप में काफी प्रसिद्धि हासिल किया है और लोग आज़ भी इस पर्व को बहुत ही भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आज भी पारंपरिक ढंग से मनाते आ रहे हैं इस महान पर्व पर आदिवासी समाज को जितनी तारीफें की जाएं वह कम होगा आगे उन्होंने आदिवासी समाज को इस पर्व पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भाई बहनों को दीर्घायु होने की कामना किया। मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, गिरिलाल किस्कू,गुरूचरण बास्की, रामचन्द्र मुर्मू समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।