आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में विभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
निरंतर अभ्यास से ही जीत तय होती है - मालवीय
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में विभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम व भारत माता के समक्ष सुरेश कुमार मालवीय (जिला सचिव आदर्श शिक्षा संस्थान बाली), मनोहरलाल सोलंकी(प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी) द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय ने बताया कि निरंतर अभ्यास से ही जीत तय होती है जीवन ने जीत हार तो होती रहती है, इसलिए अच्छे मन से खेले।
प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। तरुण वर्ग भैया सरस्वती विद्यामंदिर उच्च माध्यमिक पाली, बहिन में ता.रा. सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक पाली, किशोर वर्ग भैया में मो.च.से. आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सोजत व बहिनों में आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक सिरोही , बाल वर्ग भैया सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक पाली, बहिन हंस निर्वाण सरस्वती माध्यमिक विद्यालय पाली प्रथम रहा।
सभी विजेता दलों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हीरालाल कुमावत प्रधानाचार्य बाली, छगन राठौड़ जिला खेल प्रमुख, सुरेश कुमार, हितेश कुमार, रमेश कुमार सहित पाली, बाली, सिरोही व जालोर के 120 भैया बहिन सहित प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गणपत नायक ने किया।