आदिवाशी जनजातीय सम्मेलन में दूसरे दिन उमड़ा लोगो का हुजूम
रायपुर/ललित दवे
रायपुर छत्तीसगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आदिवासी जनजातीय सम्मेलन के दूसरे दिन दिन भर लोगो का मेला रहा महिला उधमियों द्वारा उत्पादित उत्पादनो की बिक्री भी खूब हुई आयोजक समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने बताया कि दिन भर मेले में लोगो का आना जाना लगा रहा और महिला उधमियों को अपना सामान ऑनलाइन बेचने की तकनीक भी बताई गई और दिल्ली से विशेष आमंत्रित पूर्व बैंक अधिकारी कुलदीप राजे द्वारा महिला उधमियों के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध ब्याज मुक्त कर्ज की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई मेले में आज नेता प्रतिपक्ष नारायणा चंदेल ने सभी महिला उधमियों के स्टॉल पर जाकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं उनके उत्पादन को निहारा नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के उत्पादनो की और उनके हुनर की तारीफ की नेता प्रतिपक्ष साथ आयोजकों की पूरी टीम आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य महामंत्री सुरेंद्र गौड़ जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार राष्ट्रीय प्रमुख राजमणि आर्य युवा केन्द्र राष्ट्रीय मीडिया सह्योजक ललित दवे छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मनोज ठाकरे अनिता चौरसिया डॉ विभा डॉ निर्मला गुप्ता एन यू एल एम अधिकारी नवीन रामानंद पाठक छत्तीसगढ़ सरकार के कई अधिकारी सूचना प्रचार विभाग अधिकारी सहित दिल्ली से मुख्य अतिथि कुलदीप राज गौरव शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि भी उनके दौरे में मौजूद रहे ।