
गौतम सुराणा कंवलियास। कंवलियास ग्राम में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला, जब त्रिदेव शिव मंदिर की प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कासोरिया रोड स्थित मंदिर स्थल से प्रारंभ होकर पूरे नगर में घूमी।
गाजे-बाजे और भक्तिमय गीतों के साथ निकली इस यात्रा में ग्रामवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों में सजधज कर कलश सिर पर रखे और भक्तिमय भाव से नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में भाग लिया। गाँव के हर कोने से श्रद्धालु इसमें शामिल हुए और दोपहर की तेज धूप की परवाह किए बिना जनसहभागिता से कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।
शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक यात्रा का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। शोभायात्रा में छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक ने भाग लेकर अपनी आस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम के आयोजन में युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही। सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता शोभायात्रा में व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
प्राण प्रतिष्ठा कल होगी संपन्न
सोमवार, 14 अप्रैल को विजयपुर, जासौरिया और कासोरिया से विशेष शोभायात्रा त्रिदेव शिव मंदिर पहुंचेगी। शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक भगवान शिव, श्रीविष्णु एवं श्रीब्रह्मा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक बनकर ग्रामवासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध हो रहा है।
ग्राम कंवलियास में हो रहे इस आयोजन से जन-जन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है, और यह निश्चित ही समाज को एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने वाला पर्व बन गया है।
F*ckin’ awesome things here. I am very glad to see your article. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you kindly drop me a e-mail?
This is really fascinating, You’re an excessively professional blogger. I’ve joined your rss feed and sit up for seeking more of your fantastic post. Additionally, I’ve shared your web site in my social networks!