कानपुर में जोरदार बारिश होने से गरीब का कच्चा मकान गिरा
कच्चा मकान गिरने और निर्माण करने पर दबंग पड़ोसी पीड़ित के कच्चे मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का कर रहा है प्रयास

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई सुरक्षा की गुहार अपनी ही मकान को बनाने में करनी पड़ रही कानूनी कार्रवाई

आपको बता दे मकान नंबर 130/15 बी बगाही के रहने वाले राज कुमार पुत्र संतराम का पुश्तैनी कच्चा मकान बना हुआ था गरीब होने के कारण पक्का मकान नहीं बनवा सका उपरोक्त मकान सरकार की तरफ से मलिन बस्ती घोषित हो चुका है उक्त मकान मकान पर पड़ोसी मेवालाल और उसके भाई और लड़के की नियत खराब हो गई और वह लोग अवैध रूप से कब्जा करने के नियत से मकान को बने नहीं दे रहे हैं क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत करने के बाद भी दबंग के खिलाफ कोई ठोस न होने पर दबंगों के हौंसले बुलंद हो गए

पीड़ित राज कुमार अपनी फरियाद लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी के सामने फूट फूट कर रोने लगा जिला अधिकारी महोदय ने तत्काल बाबू पुरवा थाना प्रभारी को फोन कराया परंतु फोन नहीं उठा जिलाधिकारी महोदय ने पीड़ित को हर संभव मदद देने का वादा किया और कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस को प्रार्थना पत्र भेज दिया

*आज प्रातः 8:30 बजे पीड़ित अपना मकान का सामान समेट रहा था और गरीबी में दीवार खड़ी करने का प्रयास कर रहा था उसी समय दबंगों ने गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मार डालने के लिए से पीड़ित परिवार को लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिया पीड़ित परिवार ने थाना बाबू पुरवा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है*
*अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करती है या नहीं*







