Short NewsNews
कोसलाव के राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
कोसेलाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (शांति नगर) प्रांगण में कार्यवाहक संस्था प्रधान सखाराम मेघवाल एवं कार्यक्रम प्रभारी भंवरलाल चौहान के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान वर्ष पर्यंत खेलकूद, शिक्षा, अनुशासन व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यापक भंवरलाल चौहान के सांस्कृतिक कार्यक्रम व भामाशाहो को प्रेरित के लिए पी.ई.ई.ओ.व सरपंच द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सरपंच सोनी देवी, किसान नेता हनुमान भाटी, पीईईओ पुखराज कुम्हार, पीईईओ घीसूलाल गर्ग, वार्ड पंच ईदाराम मेघवाल, करण चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष नारायण लाल मेघवाल सहित स्टाफगण नरेंद्र कुमार, हितेश कुमार, अनूप सिंह, प्रहलाद गोदारा, ओमप्रकाश सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, मध्यमवर्गीय को 300 यूनिट बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा
Pretty section of content. I simply stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I get actually loved account your weblog posts. Anyway I’ll be subscribing on your augment or even I success you access constantly fast.