खुडाला के नवनिर्मित पटवार भवन का पट्टा विधायक राणावत ने पटवारी दुर्गेश चौहान को सौपा
पटवारी चौहान के कार्यों की हुई प्रशंसा
बाली पंचायत समिति के अंतर्गत खुडाला के पटवार भवन का निर्माण वर्ष 1990 में हुआ था तथा मरम्मत नहीं होने से झर झर अवस्था में था। वही पिछले 17 माह से कार्यरत पटवारी हल्का खुडाला पटवारी दुर्गेश चौहान के अथक प्रयासों व दान दाताओं के सहयोग से पटवार भवन का पुनः निर्माण कार्य करवाया गया तथा नवनिर्मित पटवार भवन का पट्टा विधायक बाली पुष्पेंद्र सिंह राणावत के कर कमलों से नगर पालिका खुडाला फालना के पट्टा अभियान में पटवारी हल्का खुडाला के पटवारी दुर्गेश चौहान को पट्टा जारी कर सोपा।
पटवारी चौहान ने बताया कि आगे और भी नगर पालिका व भामाशाहों के सहयोग से पटवार भवन में टीन सेड भी लगाया जाएगा और प्रतीक्षालय में कुर्सियां भी लगाई जायेगी।
साथ ही विधायक राणावत ने पटवारी चौहान के कार्यों की सराहना की। कहा कि विभागों के विकास में अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में लगन से कार्य करने पर विभागों में विकास कार्य बढ़चढ़ कर होते है। इस पट्टा अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, नगर पालिका प्राधिकृत अधिकारी विनयपाल, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित समस्त पार्षद व खुडाला फालना के नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े एक शाम राजा बलि के नाम विशाल भजन संध्या में संतों का हुआ समागम, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.