ग्राम पंचायत कोठार मै पानी की टंकी 1999 से काफ़ी समय से लीकेज पर कोई ध्यान नही दे रहा पास मे मकान के आगे चौक मै जलभराव

उपखण्ड बाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठार में पानी की टंकी में लीकेज 1999 की ,काफ़ी समय पुरानी टंकी लिकेज से पास मकान बना हुआ नैनाराम खटीक के परिवार के मकान प्रागण मे पानी से भरा हुआ पास मै रास्ते पर सही नालिया नही होने से कोठार ग्राम पंचायत प्रशासन व जलविभाग प्रशासन जल्दी समस्या कों दुरस्त करें जल भराव से माचरों से बीमारी हों रही इस पर कोई ध्यान नही दे रही है

ग्राम पंचायत कोठार कों कितनी बाहर अवगत करने के बाद कोई कारवाही नही और रास्ते के बिच पानी लाइन नीचे डाली हुई है पानी कनेक्शन सही किया हुआ नही है कई जगह से लीकेज हो रहा जगह जगह पर पानी लिकेज होता है गलियों मे रास्ते पर पानी जल भरा रहता है आने- जाने वाले ग्रामीणों को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है गली मोहल्ले वालों का कहना है कि इसके बारे में ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया कोई ध्यान नही कारवाही नही लेकिन सड़क के बिच नीचे दबे पाइप का कनेक्शन सही किया हुआ नही जिससे कही जगहों पर लिकेज होने से सड़क पर जल भराव हो जाता हैं जल विभाग पंचायत प्रशासन जल्दी से जल्दी इसे ठीक कर दिया जाए













