News
चंदन मुनि महाराज की पुण्य स्मृति दिवस मनाया, पंचरंगी सामायिक
पाली आचार्य रघुनाथ स्मृति जैन भवन रुई कटला में साध्वी मंजुला ज्योति जी निश्रा व संघ के सान्निध्य में संयम सुमेरु पुज्य चंदन मुनिजी की पुण्य स्मृति दिवस मनाया।
साध्वी ने कहा कि महाराज का जीवन सागर से विशाल था सूर्य से अधिक तेजस्वी चन्दमा से अधिक शीतल था उनका पूरा जीवन साधना की सुवास से सुवासित था। संजन राज जी गुलेसा ने बताया कि 21 से 25 अगस्त तक चंदन मुनि जी एवं साध्वी विजेंद्र कुमारीजी के पुण्य दिवस पंचरंगी सामायिक 1,2,3,4 ,5 की प्रभावना के लाभार्थी त्रिशला महिला मंडल पुष्कर देवेंद्र महिला मंडल व राहुल युवती मंडल रहेंगे अध्यक्ष गौतमचंद कवाड, उपाध्यक्ष पुखराज लसोड, केवल चंद शरबतचंद पगारिया , नरेन्द्र पंच, सोम चंद नाहर, दिलीप कटारिया, मुकेश मोदी आदि मौजूद रहे।