Crime NewsNewsखास खबर

चित्तौड़गढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1करोड़ के मादक पदार्थों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

एक करोड़ से अधिक कीमत के अवैध
मादक पदार्थ के साथ पांच आरोपी 
गिरफ्तार पुलिस ने 668 किलो 300 
ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा के साथ 
02 अवैध पिस्टल, 06 जिन्दा कारतुस 
तथा 02 क्रेटा कार एवं 03 बाईक जब्त
की है।
शुक्रवार को डीएसपी बड़ीसादड़ी, थाना डूंगला व थाना बड़ीसादड़ी पुलिस द्वारा थाना डुगला के बडवाई गांव में खेत पर बने नोहरे पर अवैध डोडाचुरा भण्डारण एवं परिवहन करते हुए पांच आरोपीयों को गिरफ्तार कर 668 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा व 02 अवैध पिस्टल मय 06 जिन्दा कारतुस तथा दो क्रेटा कार एवं 03 मोटरसाईकिलें को जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ से अधिक है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला चित्तौडगढ़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम, अवैध भंडारण एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार को एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन में डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में थाना डुंगला व थाना बडीसादडी के पुलिस जाब्ता द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव बडवाई थाना डुगला के आबादी क्षेत्र से दूर एक खेत पर बने नोहरे में अवैध रूप से भण्डारण कर गाडियो में भरकर अवैध डोडा चुरा को बेचने की फिराक में बैठे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर मौके से आरोपी बडवाई थाना डुंगला जिला चितौडगढ़ निवासी गोपाल जोशी, भुपेन्द्र कुमार जोशी व मुकेश कुमार जोशी पुत्र डालचन्द जोशी एवं आरणिया थाना लसाड़िया जिला उदयपुर निवासी 23 वर्षीय दिनेश पुत्र कानाराम मीणा तथा बडवाई थाना डुगला जिला चितौड़गढ़ निवासी 42 वर्षीय नक्षत्रमल पुत्र शंकरलाल अहीर को गिरफ्तार किया है। वहीं मोके से कुल 668 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम डोडाचुरा, 02 अवैध पिस्टल मय 06 जिन्दा कारतुस व दो क्रेटा कार एवं 03 मोटरसाईकिलें को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण माल, वाहन व हथियार को जब्त कर थाना डूंगला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

कार्यवाही करने वाली टीम:
डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया, एएसआई प्रेमनाथ, हैड कानि. पन्नालाल, सुरेशचन्द मीना, भगवानसहाय कानि. ओमप्रकाश, भवरलाल, विरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, मदन, बलाल कानन, अचलाराम व रामुलाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button