VIDHYA BHARATI NEWSEducation & Career
सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी के छात्र संसद चुनाव में चुने गए छात्रों को शपथ ग्रहण करवाई

इस मौके पर प्रधानाचार्य ने छात्र संसद चुनाव में चुने गए पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण कराई। प्रधानाचार्य मनोहर सोलंकी की अध्यक्षता एवं आचार्य प्रवीण कुमार राठौड़ के संचालन में बाल भारती के अध्यक्ष पद पर चिराग मालवीय, उपाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार, महासचिव पद पर विकास माली, सचिव पद पर प्रदीप प्रजापत एवं कन्या भारती के अध्यक्ष पद पर रविना माधव, उपाध्यक्ष पद पर हिमांशी, महासचिव पद पर अरुणा माली, सचिव पद पर एंजल माली आदि नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने मंच से सभी का अभिनंदन धन्यवाद किया।
Would you be concerned about exchanging hyperlinks?