छोटे से ग्राम खेडा पालोला से इस बार भी दो छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन
पेसवानी
कोठियां :
निकटवर्ती गांव खेड़ा पालोला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र सार्थक चौधरी पुत्र मन फूल चौधरी व लक्ष्यराज सिंह चौधरी पुत्र प्रहलाद सिंह चौधरी का जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2024 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ग्राम चयन होने पर ग्राम में हर्ष की लहर दोड गई।
इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम कुवांर चौधरी, प्रधानाध्यापक अखत्यार अली, इंटक नेता भागचंद चौधरी, उपसरपंच नेतराम माली वार्ड पंच पूसाराम चौधरी, विद्यालय भामाशाह कैप्टन उमराव सिंह नायक सी एस आर कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर सहित ग्राम वासियों ने चयन होने पर परिजनों को बधाई दी।
विद्यालय नवोदय परीक्षा प्रभारी नवोदयन टीचर निकिता व्यास ने बताया कि रविवार को घोषित परिणाम में दूरस्थ ग्रामीण अंचल के राजकीय विद्यालय से गत वर्ष के साथ इस बार भी 1000 से कम आबादी वाले इस गांव से दो छात्रों का चयन होने पर ग्राम में हर्ष है वही विद्यालय से दो छात्रों ने परीक्षा दी और दोनों छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार में इस विशिष्ट उपलब्धि पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि मन फूल सिंह जिंक में श्रमिक का काम करते हैं और प्रहलाद सिंह पशुपालक व किसान है। गत वर्ष जीवराज जाट के पुत्र प्रदीप जाट का चयन हुआ था विगत वर्ष दो छात्रों ने विद्यालय से इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन भी हुआ है।
विद्यार्थियों के दादा सेवानिवृत्ति कृषि अधिकारी रतनलाल चौधरी एवं कांग्रेस नेता राम प्रसाद काका इस उपलब्धि में विशेष मार्गदर्शन रहा है।