टुंडी न्यूजShort Newsझारखंड
जाताखूंटी में ग्राम सभा आयोजित, योजनाओं की जानकारी दी गई

टुंडी (दीपक पाण्डेय): । पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी राजस्व ग्राम में शनिवार को मुखिया आशा मुर्मू की अध्यक्षता में सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वार्षिक कार्य योजनाओं के चयन पर चर्चा की गई तथा झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लाभुकों को दी गई।
ग्राम सभा में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में नए लाभुकों के नाम जोड़ने पर विचार किया गया। सभा में मुखिया आशा मुर्मू, उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, पंचायत सचिव बबलू बनर्जी, ग्राम रोजगार सेवक शशिभूषण, स्वयंसेवक सुरेश मुर्मू, सहिया चिंता सिंह, वार्ड सदस्य रामलाल हेंब्रम, जलसहिया लता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।