शाहपुरा न्यूजShort News

मां चामुंडा के मंदिर में मनाया फागोत्सव

मोनू सुरेश छीपा

शाहपुरा

कृषिमंडी के पास स्थित मां चामुंडा मंदिर पर केसर जल ,फुलपत्ती, गुलाल द्वारा फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
लीला दीदी ने बताया कि मां चामुंडा के मंदिर में गाजे बाजे के साथ गायक कलाकार भगवान गोस्वामी व टीम ने भजनों से भक्तजनों का मन मोह लिया और भक्तो ने केसर जल,फूलो एवम गुलाल से धूम धाम से फागोत्सव मनाया गया.

महिला मंडली ने फाग गीतों से उत्सव को भव्यता प्रदान की कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा,प्रकाश शर्मा, राजू मनियार, चावंड सिंह,माधव शर्मा,कैलाश धाकड़ ,सुनीता मनियार,ललिता धाकड़,मधु पारीक, अंतिमा दाधीच और सैकड़ों भक्तगणों ने आनंद लिया।


यह भी पढ़े   वैश्य फेडरेशन के संस्थापक स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती पर सेवा कार्यों के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।
Back to top button
13:30