ज्योति बा फुले जयंती पर नववर्ष कलैंडर विमोचन के साथ महात्मा फुले के सपनों का भारत बनाने का लिया संकल्प

सादड़ी। स्थानीय माली समाज की वाड़ी में ज्योति बा फुले सेवा संस्थान जोगेश्वरी के अध्यक्ष डूंगाराम परिहार, समाजसेवी रुपाराम सोलंकी, जीवराज देवड़ा, अमृत गोयल, ओमप्रकाश परिहार तथा माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली व अध्यक्ष किशन लाल देवड़ा के सानिध्य में माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी द्वारा ज्योति बा फुले जयंती पर नववर्ष कलैंडर का विमोचन किया गया तथा ज्योति बा फुले के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया।
माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के बाद शुरू हुए इस समारोह में माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली ने ज्योति बा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा ज्योति बा फुले को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की जिसका सभी ने समर्थन किया।
ओमप्रकाश परिहार ने ज्योति बा फुले को शिक्षा का अग्रदूत बताया तथा सभी से शिक्षित होने का आह्वान किया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जस राज गेहलोत ने सभी से ज्योति बा फुले के बताएं रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पन्ना धाय गेहलोत, रुप चंद गेहलोत, रमेश गेहलोत, डॉ गिरधारी लाल देवड़ा राजेश देवड़ा अमृत गेहलोत समेत माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के कार्यकर्ता व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।मंच संचालन कालुराम गोयल ने किया।
उल्लेखनीय है कि 11अप्रेल को ज्योति बा फुले जयंती मनाई जाती है।
As soon as I detected this site I went on reddit to share some of the love with them.