टुंडी न्यूजShort News
झामुमो का मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के मनोनयन से पूरे विधानसभा क्षेत्रों में खुशी का माहौल

- टुण्डी 13 दिसंबर
झामुमो ने टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाकर विधानसभा पहुंचने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दोबारा झामुमो का सचेतक विधायक मनोनीत किया है.
इनके मनोनयन से पूरे टुण्डी विधानसभा के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है एवं पार्टी और मजबूती और सशक्त होने की बात कार्यकर्ताओं ने कही। इनके सचेतक बनने पर मुख्य रूप से कामेश्वर प्रसाद सिंह, बाबा मनीर मस्तान, अब्दुल रशीद अंसारी, गिरिलाल किस्कू, इन्द्रलाल बास्की, फूलचंद किस्कू, अजीमुद्दीन अंसारी डॉ अनवर अंसारी, अकरम हुसैन समेत कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए सचेतक विधायक मथुरा प्रसाद महतो को बधाई दी है।